आपका smartphone कभी भी heat हो सकता है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब आपने इसकी उम्मीद न की हो. ऐसे में आप क्या करते हैं? अपना फ़ोन जेब से निकाल लेते हैं... अपने कान से हटा लेते हैं... आप इससे फ़ासला बना लेते हैं क्योंकि वो जल रहा होता है.

ये भी मुमकिन है कि आपने अभी-अभी फ़ोन हाथ में लिया हो और अचानक ही बिना किसी वजह के ये गर्म हो जाए या फिर स्लो हो जाए या screen पर कोई error message दिखने लगे.

ऐसे मे ये सवाल उठता है कि मोबाइल फ़ोन का heat होना क्या एक सामान्य बात है? जवाब है, हां. लेकिन इसकी कई वजाह हो सकती हैं.

इनमें से एक कारण hardware हो सकता है. वही hardware जिसे आपके smartphone का brain कहा जाता है. दूसरा कारण आपके डिवाइस से बाहर का है.
हम आपको बताते हैं कि इनमे से common चीज़ें क्या-क्या हैं.


क्या आपका smartphone heat हो रहा है ? | Shoutuse
Smartphone heating 

क्या आपका smartphone heat हो रहा है ?

1. आराम की ज़रूरत है...
Smartphone के heat होने के लिए जिम्मेदार कारणों में से एक तो ये है कि आप इसका बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. मुमकिन है कि आपने अपना फोन किसी बाहरी device से connect किया हो जैसे कि spikar, Wi-Fi signal या Bluetooth से लंबे समय से जोड़ रखा हो.

ये भी हो सकता है कि कई घंटों से अपने smartphone पर कोई game खेल रहे हों या फिर किसी app पर काम कर रहे हों.

लगातार तस्वीरें लेना या वीडियो शूट करना भी आपके फोन को हीट कर सकता है. कभी-कभी तो 20 मिनट का अर्सा भी बहुत लंबा हो जाता है.

कैसे बचें?: अगर आप फोन के एक ही ऐप लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हों तो थोड़ी देर के लिए सुस्ता लें. आपके फोन को एक ब्रेक के ज़रूरत है.

शायद आपको भी ब्रेक चाहिए होगा. जिस app का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, उसे बंद करना भी एक अच्छा उपाय है.
मोबाइल screen की brightness को सबसे तेज़ रखने से बचना भी एक कारगर उपाय हो सकता है.


2. बहुत ज़्यादा गर्मी या सर्दी
दूसरी वजहों के लिए आपका smartphone जिम्मेदार नहीं है.
क्या आपने अपना smartphone धूप में कभी लंबे समय के लिए छोड़कर देखा है या फिर सर्दी में?
आपका smartphone smart ज़रूर है लेकिन बहुत ज़्यादा गर्मी या सर्दी के लिए ये तैयार नहीं रहता.

कैसे बचें?: अपने फोन को हमेशा ही बहुत ज़्यादा गर्मी या सर्दी से बचाएं. इसे हमेशा छाया में रखें. सीधे धूप में रखने से बचें.

आर्द्र मौसम भी इसे नुक़सान पहुंचा सकता है. अगर आप का मोबाइल फोन गर्म हो गया हो तो इसे किसी पंखे की मदद से भी ठंडा कर सकते हैं.
लेकिन इसे कभी फ्रिज में रखने की गलत मत कीजिएगा! कॉमन सेंस का इस्तेमाल करें, अपना दिमाग लगाएं.


क्या आपका smartphone heat हो रहा है ? | Shoutuse
Mobile virus 

3. फोन में वायरस
मुमकिन है कि आपने अपने फोन में कोई ऐसा app install कर लिया हो जो हकीकत में किसी virus का ठिकाना हो.

इसमें कोई अचरज की बात नहीं है कि बहुत सारे app developers की दिलचस्पी आपने फोन की सेहत में नहीं बल्कि उसके डेटा में होती है.

कैसे बचें?: अनजाने जगहों से कभी भी app download न करें. आप अपने फोन की setting में जाकर unknown sources से आने वाले app के download होने का दरवाजा कभी भी बंद कर सकते हैं.

अगर आपको ये लगता है कि ये सब करने के लिए काफी देर हो चुकी है तो अपने फोन की सफ़ाई करें यानी उसे reset कर दें.


4. फ़ोन का कवर
Smartphone की हिफाजत के लिए आप जो कवर लगाते हैं, मुमकिन है कि आपके फ़ोन का उसमें दम घुंटता हो.

आपने भले ही ये सोचा हो कि इससे फ़ोन सुरक्षित रहेगा लेकिन हकीकत में ये समाधान से ज़्यादा समस्याएं पैदा कर सकता है.

कैसे बचें?: थोड़े समय के लिए ही सही मोबाइल फ़ोन का सुरक्षा कवर हटा कर देखें कि कहीं इसके गर्म होने का कारण यही तो नहीं था.

कुछ भी हो, ये आपके फोन को ठंडा करने में मदद ज़रूर करता है.


5. बैटरी में भी खामी हो सकती है
लीथियम बैटरियां बेहद नाजुक होती हैं. आपके फोन के गर्म होने का एक कारण उसकी बैटरी की स्थिति हो सकता है.

कुछ मामलों में तो फोन में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं, और इसकी वजह कमजोर बैटरी ही होती है.

कैसे बचें?: बैटरी को ज़रूरत से ज़्यादा चार्ज़ करने से बचें. 100 फीसदी चार्ज़िंग से कहीं बेहतर है 80-90 फीसदी का चार्ज़ स्टेटस.

अच्छी क्वॉलिटी के चार्ज़िंग केबल यूज़ करें. कभी-कभी ख़राब क्वॉलिटी के केबल से चार्ज़ करना भी नुक़सानदेह साबित हो सकता है.