Honor View 20 

Honor View 20: , shoutuse
Honor View 20

हुआवे की सबसिडरी ऑनर ने भारत में Honor View 20 लॉन्च कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने Honor 10 Lite भी लॉन्च किया था. यानी बैक टु बैक दो बड़े लॉन्च किए गए हैं. हालांकि Honor View 20 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसमें कंपनी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं. खास बात ये है कि ऑनर पहली ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जिसमें पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. बाद में दूसरी कंपनियों में भी लॉन्च किए.

इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स दूसरों से अलग हैं. ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में OnePlus 6T से टक्कर लेगा. भारत में इसके दो वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं. 6GB रैम के साथ 128GB इंटर्नल मेमोरी. इस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 45,990 रुपये है.

आइए जानते हैं Honor View 20 के specifications के बारे में -

Display – Honor View 20 में 6.4 इंच की full HD plus all-view display दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है.

Processor – इस smartphone में ऑक्टाकोर Kirin 980 चिपसेट दिया गया है जो 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर बेस्ड है और इसमें Dual npu और gpu turbo 2.0 दिया गया है.

RAM – इस smartphone के variants में – 6GB रैम और 8GB रैम दिया गया है.

Internal Memory – दो मेमेरी variants भी हैं – एक में 128GB मेमोरी है जबकि दूसरे में 256GB मेमोरी दी गई है.

Rear Camera – Honor View 20 में Sony IMX586 सेंसर दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा Time of flight (ToF) है.

Front CameraHonor View 20 में 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसे डिस्प्ले के अंदर एंबेड किया गया है.

Battery – Honor View 20 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह 1.5 दिन का बैकअप देगी.

OS – इस स्मार्टफोन में Android Pie बेस्ड Magic UI 2.0 दिया गया है.

Honor View 20 के खास features -

इस स्मार्टफोन के फ्रंट में पंचहोल दिया गया है. यानी यह पंचहोल जिस्प्ले वाला स्मार्टफोन कहा जाएगा. कंपनी इसे ऑल व्यू डिस्प्ले कहती है. किसी तरह का नॉच नहीं है और पूरी डिस्प्ले है. फोन का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के कॉर्नर में दिया गया है.

डिजाइन की बात करें तो इसमे V शेप्ड डिजाइन मिलता है जो रियर पैनल पर है. ग्लास पैनल का यूज किया गया है शेवरन पिनिश है वी शेप्ड पैटर्न है. कंपनी के मुताबिक इसे लेजर नैनो कोटिंग प्रोसेस से तैयार किया गया है ताकि जैसे ही इस पर लाइट पड़े ये वी शेप दिखाता है.

इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं. पिक्सल बाइनिंग टेक यूज करके चार 0.8 माइक्रॉन पिक्सल को मर्ज करके 1.6 माइक्रॉन पिक्सल बनाता है. दूसरे टाइम ऑफ फ्लाइट कैमरा है जिससे 3डी गेमिंग के लिए यूज किया जाता है. आम तौर पर इसे डेप्थ इनफॉर्मेशन के लिए यूज किया जाता है.