YouTube Video का Watch Time कैसे Increase करें।



YouTube Video का Watch Time कैसे Increase करें।, shoutuse

Hello frnds आज का post उस सभी लोगो के लिए है जो youtube का काम करते हैं। आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपने Youtube channel का watch time increase कर सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते है कि 2018 में youtube ने एक नया नियम लागू किया है जिसकी वजह से नये youtubers को काफी मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है।


दरअसल YouTube ने 2018 के पहले एक नियम लागू किया था जिसके अनुसार आपको अपने Youtube channel को Monetize करने के लिए कम से कम 10000 views का होना बहुत जरूरी था।


कुछ youtubers ने काफी मेहनत कर के अपने channel को monetize किया ही था कि उसी बीच youtube ने एक नया नियम लागू कर दिया और इस नए update से सभी नए youtubers के रातों की नींद ही उड़ गई।



YouTube Video का Watch Time कैसे Increase करें।

YouTube के इस नए अपडेट के अनुसार अब आपके YouTube चैनल को Monetize होने के लिए आपके चैनल पर 1000 Subscriber और आपके चैनल का watch time 4000 hours होना चाहिए अगर आपके चैनल पर 1000 Subscriber है परंतु उसका watch time 4000 hours नहीं है तो आप अपने youtube channel को monetize नहीं कर सकते हैं, और अगर आपके चैनल पर 4000 hours watch time है परंतु 1000 Subscriber नहीं है तो भी आप अपने चैनल को Monotize नहीं कर सकते हैं। इस नियम के लागू होने के बाद काफी लोगो के channel के monetize को disable कर दिया गया था।

YouTube के इस नई policy के अनुसार आपको अपने channel पर 1000 subscriber और 4000 hours watch time को 12 महीने के अंदर लाना है और अगर आप ऐसा नही कर पाते है तो भी आपका channel monetize नही होगा यानी आपको अपने channel पर 1000 subscriber और 4000 hours watch time को 12 महीने के अंदर ही लाना है।


बात यह आती है कि अपने youtube channel का watch time जल्दी से जल्दी कैसे बढ़ाये। इस पोस्ट में हम आपको ऐसी 7 tips बताने वाले हैं जिनको apply करके आप अपने youtube channel का watch time increase कर सकते हैं और साथ ही अपने youtube channel के subscriber भी बढ़ा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं इन 7 tips के बारे में -



7 Tips YouTube Video का Watch Time कैसे Increase करें।

1. Put Relevant Titles of videos

Video का watch time increase करने के लिए सबसे पहले आपको video के title पर fouces करना है अपनी youtube video का title आपको ऐसा रखना है जिसे पढ़कर लोग आपकी video देखने के लिए मजबूर हो जाए। आपको अपने video के title में एक question डाल देना है जिसे जानने के लिए लोग आपके वीडियो को जरूर देखने की कोशिश करें ऐसे Title को select करने की कोशिश करें जिसे पढ़कर लोग आपकी video पर ज्यादा से
ज्यादा click करें।


2. Thumbnail of Videos

YouTube के इस नए update के बाद अगर आप अपने youtube channel पर watch time increase करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले अपने youtube channel का बेहतरीन से बेहतरीन thumbnail बनाना होगा।

जब तक लोग आपके video के Thambail को पसंद नहीं करेंगे तब तक आप के video को नहीं देखेंगे  अपने YouTube video का thumbnail ऐसा बनाना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी video पर click करें और उसे देंखें।



3. Maximize On The First 15 Seconds

अपने youtube video का watch time increase करने के लिए आपको एक बात ध्यान में रखनी है कि आपके youtube channel पर लोग ज्यादा से ज्यादा time रहे इसके लिए आपको अपने YouTube के Starting में और End में कम से कम 15 second का intro और outro video हो जिससे आपकी वीडियो का watch time increase होगा।


How To Increase Watch Time Of YouTube Channel

4. Number of videos

YouTube New updates 2018 से एक बात तो साफ़ है  YouTube के 1000 subscriber आसानी से मिल सकते हैं परंतु YouTube videos का watch time 4000 hours मिलना बहुत ही मुश्किल है कम समय में ज्यादा से ज्यादा watch time increase करने के लिए ज्यादा से ज्यादा videos अपने youtube channel पर upload करें क्योकि जितना videos upload होगा उतने ही जल्दी से watch time increase होगा और जो भी topic trends में हैं उस पर जल्दी से जल्दी video बनाकर upload करें इससे आपके channel का watch time increase जल्दी से जल्दी होगा।


5. youtube analytics

अपने channel का watch time increase करने के लिए youtube analytics एक बेहतरीन possibility है अपने चैनल का watch time increase करने के लिए अब आपको YouTube analytics का यूज़ ज्यादा से ज्यादा करना पड़ेगा अब आपको अपने youtube channel में जाकर YouTube analytics से यह पता करें कि किस Topic को लोग देखने के लिए आपके youtube channel पर आते है और उन्हीं के according अपनी videos ज्यादा से ज्यादा बनाएं और साथ ही यह भी Analyze करें कि आपके youtube पर जो लोग आते हैं वह किन keywords को search कर के आपके youtube channel पर आते हैं और उन keywords पर आप अपने videos बनाएं।

6. Quality content

YouTube चैनल पर watch time increase करने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है। Quality content अब आप अपने youtube channel पर जो भी video डाले पूरा फोकस और बेहतरीन तरीके से अपने content को लोगो को दिखाएं जब viewers को आपका video पसंद आएगा तो वह आपके channel के और दूसरे video भी देखेंगे जिससे आपके youtube channel का watch time increase होगा।


7. Playlist and cards

अपने youtube channel की हर video में आपको cards का यूज़ करना चाहिए जिससे viewers आपकी एक video से दूसरे video मैं आसानी से पहुंच सके और आपके youtube channel का watch time increase हो सके साथ ही आपको अपने youtube channel के last में कुछ video के साथ playlist को भी Mention करना है जिससे viewers आपके channel की सारी videos देख सके ऐसा करने से आपके channel का watch time increase होगा और बहुत fast increase होगा।


अगर आपको हमारा यह article youtube video का watch time कैसे increase करें पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करके सबको बताये और अगर नही पसन्द आया तो comment करके हमे जरूर बतायें।