Android Q क्या है ? और इसके नए Features क्या है ?
आज हम इस post में जानेंगे कि Android Q क्या है ? अगर आपको इस बारे में अभी तक जानकारी नही है कि Android Q क्या है ? तो आज यह post आपके लिए काफी useful होने वाला है क्योंकि आज हम इस में बात करेंगे Android Q क्या है ? तो चलिए हम जानते हैं -Android Q क्या है ? |
हम आपको बता दें कि Google द्वारा हाल ही में एक Operating System Launch किया गया है जो कि आपके Android Phone के लिए है और इसका नाम अभी उन्होंने दिया हुआ है Android Q, जो एक Mobile Operating System है जो अभी Beta Version के लिए Launch किया गया है।
अभी इसका Full Version नहीं आया है इसमें बहुत सारे नए Features दिए गए हैं खासकर इसमें Security और Privacy के ऊपर ज्यादा Focus किया गया है।
अभी इसका Full Version नहीं आया है इसमें बहुत सारे नए Features दिए गए हैं खासकर इसमें Security और Privacy के ऊपर ज्यादा Focus किया गया है।
इस Article में हम आपको Android Q क्या है ? और इसमें क्या-क्या नए Features मिलेंगे के बारे में बता रहे हैं। Android Q Kya Hai Aur Eske Naye Features Kya hain.
Android Q क्या है ?
Android Q आने वाला Android Operating System है यह Google की Android Family का सबसे Letest Mobile Operating System है इसमें Google ने बहुत सारे नये Features को जोड़कर कुछ नया लाने की कोशिश की है आप बाकी Operating System की तरह Google के इस
नए Operating System Android Q का बड़े आसानी इस्तेमाल कर सकेंगे। Google ने कुछ दिन पहले ही Android Q का Beta Version Launch किया है जो कि google.com/android/beta पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
नए Operating System Android Q का बड़े आसानी इस्तेमाल कर सकेंगे। Google ने कुछ दिन पहले ही Android Q का Beta Version Launch किया है जो कि google.com/android/beta पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
Android Q के नए Features क्या है ?
यहां हम आपको Android Q के नए Features के विषय में जानकारी देने वाले हैं जो कि आप Google के Next Generation Mobile Operating System में आगे देखने वाले हैं तो फिर चलिए शुरू करते हैं -
1. Privacy and Permissions
Google ने इस नए OS Android Q में Privacy पर सबसे ज्यादा Focus किया है इसमें लोग यह Decide कर सकेंगे की इस App को किस Data का Permission देना है।2. Foldable Phone Support
आपने Foldable Phone के बारे में तो सुना ही होगा वैसे खबरों में यह बात तो थी कि Google इसके ऊपर काम कर रहा है कि कैसे Android में Natively Support Foldable को इस्तेमाल किया जाए और यह Support आने वाला है Android Q में।
3. Sharing Shortcut
इस नए Operating System के जरिए लोग आसानी से किसी अन्य File को किसी अन्य Mobile में बड़ी आसानी से Share कर सकेंगे। इस नए OS में Sharing Shortcut Add किया गया है इसके अलावा Camera Connectivity, Gaming और Neural Network API जैसी सेवाएं भी आपको इस OS में मिलेंगी।4. Device Location
Android Q में यह OS Users Location के ऊपर बहुत ज्यादा Control प्रदान करती है यहां पहले Apps हमें केवल एक ही बार सभी के Permission मांगती थी वही अब हम जब चाहे तब Apps को Permission दे सकते हैं कि वह कब और कितने समय तक Map या Location का इस्तेमाल कर सके।5. System-wide Screen Recorde Tool
Android Q के इस System-wide Screen Recorder की मदद से आप अपने Screen को Record भी कर सकते हैं और अपना Voice Over भी इसमें Record कर सकते हैं और इसे Share भी कर सकते हैं।6. Downgrade Support
अभी तक आपने सभी OS में देखा होगा कि Application को Upgrade करने का Option होता है लेकिन इस OS में Downgrade का भी Option मिलेगा यानी इसमे आप अपने Application को Downgrade भी कर सकते हैं।7. Emergency Shortcut
इस नए OS Android Q में एक नया Emergency Button भी शामिल होगा जिससे Power Menu से Access किया जा सकेगा इसके जरिए User कम समय में Emergency Call भी कर सकेगा।8. Dark Mode
आजकल आपने Maximum Application में Dark Mode System देखा है अब आप अपने OS Android Q में भी इस Option का लुफ्त उठा सकेंगे।9. PiP mode
इस नए OS Android Q में Users को PiP Mode मिल सकता है जिस तरीके से कई Phone में कई Apps को एक साथ छोटी Screen पर चलाया जा सकता है उसी तरीके से इस नए OS में भी चलाया जा सकेगा।10. Performance
यह तो हम सभी समझ सकते हैं कि नए Version की Performance पुराने Version से काफी अच्छी होगी ठीक वैसा ही Android Q की Performance Android Pie से कहीं ज्यादा अच्छी होगी।Android Q किस स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है ?
Google का नया Android Operating System Launch कर दिया गया है अभी इसे Beta Version में पेश किया गया है यहां भी सीमित Device के लिए उपलब्ध है अभी तक Update को Google Pixel Devices में दिया गया है इसमें Google Pixel, Pixel, Pixel XL, Pixel 2, Pixel 2XL, Pixel 3, Pixel 3XL Smartphone शामिल है।
Android Q कब Release होने वाला है ?
अगर आप Android Q के Release Date के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यह इसी साल अगस्त के शुरूआत में Release होने वाला है जैसा कि आपको शायद पता होगा कि पिछले वर्ष Android 9 Pie को Release किया गया था।
इस Operating System का नाम क्या होगा ?
इसके बारे में बताना काफी मुश्किल है क्योंकि Google ने अभी तक अपने इस Android Operating System को कोई Professional नाम नहीं दिया है फिर भी इसका नाम जो भी हो लेकिन इसका Performance काफी अच्छा होगा पुराने Operating Systems के मुकाबले।
मैं आशा करता हूं कि आपको यह Post "Android Q क्या है ?" काफी अच्छा लगा होगा अगर आपको यह Post अच्छा लगा है तो Please हमारे इस Post को अपने Family Members और अपने दोस्तों को Share जरूर करें।
0 Comments